Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय है. हर रोज़ सैकड़ों की तादाद में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी 300 पार हो चुकी है. देश भर के कुल कोरोना संक्रमित मामलों में से 29 फीसदी मामले केवल महाराष्ट्र में हैं जिसके कारण अब प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर सवाल उठ रहा है.
शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 394 मामले आए और 18 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6817 हो गए हैं. राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 300 पार हो गया है. अब तक कुल 301 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 242 नए मामले आए और 11 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब तक कुल मामले 4447 हो गए हैं और कुल 178 लोगों की मौत हो चुकी है. एशिया की सबसे घनी आबादी वाले धारावी की भी हालत खराब है. यहां पर संक्रमित लोगों का आंकड़ा 200 पार चला गया है. धारावी में कुल 220 मामले मौजूद हैं और अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से आई टीम ने भी हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री के साथ इस जगह का जायज़ा लिया है.
महाराष्ट्र सरकार की अगर मानें तो राज्य में ज़्यादा टेस्टिंग होने के कारण भी मामले बढ़े हैं. प्रशासन ने अब तक एक लाख से भी ज़्यादा लोगों के टेस्ट किए हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या ज़्यादा टेस्टिंग को एक कारण मानकर आंकड़ों को उचित साबित किया जा सकता है? प्रशासन की ओर से अब मुंबई के कई जगहों पर HCQ दवाई देने की भी शुरुआत की गई है. पर जिस तरह से केवल मुंबई में ही 900 से ज़्यादा कंटेनमेंट ज़ोन मौजूद हैं, उससे सवाल तो उठता ही है कि क्या शासन की ओर से उठाए गए कदम काफी हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं