महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये, मुंबई में 41 और लोगों की हुई मौत

 मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,043 नये मामले समने आने से यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,02,267 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये, मुंबई में 41 और लोगों की हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए. वहीं मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि 5,460 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,75,029 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 1,31,334 उपचाराधीन मामले हैं. 

वहीं राज्य की राजधानी मुंबई में ही सोमवार को कोविड-19 के 1,043 नये मामले समने आने से यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,02,267 हो गई है. बीएमसी ने कहा कि 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,752 हो गई है. बीएमसी ने साथ ही कहा कि इनमें से 36 मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. बीएमसी ने कहा कि दिन में 965 और मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे मुंबई में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 72,650 हो गई.


बीएमसी ने कहा कि शहर में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 23,865 है. बीएमसी ने साथ ही कहा कि दिन में 841 नये संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं नागपुर से मिली खबर के अनुसार वहां कोविड-19 के 68 नये मामले सामने आये जिससे सोमवार को वहां इसके कुल मामले बढ़कर 3,027 हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने बताया कि दिन में नागपुर में 58 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे वहां ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,939 हो गई.


अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से नागपुर में मृतक संख्या बढ़कर 55 हो गई.जिले में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,033 है.वहीं ठाणे जिले में सोमवार को कोविड-19 के 1,585 नये मामले सामने आये जिससे वहां इसके कुल मामले बढ़कर 69,190 हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. नवी मुंबई में 286 नये मामले सामने आने से वहां इसके कुल मामले बढ़कर 11,712 हो गए. पालघर में सोमवार को कोविड-19 के 333 नये मामले सामने आये जिससे वहां इसके कुल मामले बढ़कर 12,073 हो गए. वहीं एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़़कर 218 हो गई.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,368 नए मरीज आये सामने, 204 और मरीजों की मौत