विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के केस 82 दिनों में सबसे कम, 477 मरीजों की हुई मौत

महाराष्ट्र में 10 मार्च 2021 को कोविड​​-19 के 13,659 मामले आए थे, एक दिन पहले, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,077 नए मामले आए थे. महाराष्ट्र में एक दिन में 35,949 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

महाराष्ट्र में कोरोना के केस 82 दिनों में सबसे कम, 477 मरीजों की हुई मौत
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से घट रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

Maharashtra Corona News Today : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 14,123 नए मामले (Maharashtra Corona Cases Today) सामने आए, जो 10 मार्च यानी 82 दिनों के सबसे कम नए मरीजों की संख्या है. हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 477 संक्रमितों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए हैं. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई.महाराष्ट्र में 10 मार्च 2021 को कोविड​​-19 के 13,659 मामले आए थे, जहां पिछले कुछ सप्ताह से मामलों में गिरावट देखी जा रही है. एक दिन पहले, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,077 नए मामले आए थे. महाराष्ट्र में एक दिन में 35,949 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,31,319 हो गई.

राज्य में अब 2,30,681 रोगियों की उपचार चल रहा है. विभाग ने कहा कि मुंबई शहर में 830 नए मामले आए और 23 मौतें हुईं. इससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,06,118 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 14,849 हो गई. मुंबई के स्लम बहुल धारावी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल तीन नए मामले आए.बीएमसी ने कहा कि इस इलाके में अब तक कुल 6,825 मामले आए हैं. धारावी में 17 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 6,449 मरीज ठीक हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com