विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

महाराष्ट्र में Lockdown का उल्लंघन कर सुबह की सैर पर निकले थे लोग, पुलिस ने पकड़ा और दी यह 'सजा'

लॉकडाउन का उल्लंघन कर बारामती में सुबह की सैर करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाते हुए उनसे योग और प्राणायाम करने को कहा.

महाराष्ट्र में Lockdown का उल्लंघन कर सुबह की सैर पर निकले थे लोग, पुलिस ने पकड़ा और दी यह 'सजा'
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है महाराष्ट्र. (प्रतीकात्मक)
पुणे:

लॉकडाउन का उल्लंघन कर बारामती में सुबह की सैर करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाते हुए उनसे योग और प्राणायाम करने को कहा. पुलिस उपाधीक्षक (बारामती खंड) नारायण शिरगाओनकर ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के बारामती शहर के विभिन्न इलाके में डॉक्टरों सहित 250 लोगों को पकड़ा गया. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद ये सभी लोग सुबह की सैर करने निकले थे.

उन्होंने कहा, 'उल्लंघन करने वालों को खुले मैदान में ले जाया गया जहां उनसे योग, प्राणायाम और कुछ कसरत करने को कहा गया.' साथ ही ऐसे लोगों को यह भी संकल्प लेने को कहा गया कि आगे से वे घर में रहेंगे और बेवजह बाहर नहीं निकलेंगे. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया और चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
महाराष्ट्र में Lockdown का उल्लंघन कर सुबह की सैर पर निकले थे लोग, पुलिस ने पकड़ा और दी यह 'सजा'
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com