विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 12, 2015

महाराष्ट्र में आने वाली हस्तियों को सुरक्षा देगी सरकार : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र में आने वाली हस्तियों को सुरक्षा देगी सरकार : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोते जाने और शिवसेना के विरोध के कारण गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द किए जाने की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य में आने वाली सभी प्रमुख हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी : सीएम
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री की किताब के विमोचन कार्यक्रम पर कायम रहने का फैसला करने के कारण कुलकर्णी पर कालिख पोते जाने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उचित वीजा पर आने की इजाजत पाए सभी विदेशियों, राजनयिकों या हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।’

भारत के विचार को जड़ से नष्ट किया जा रहा है : कांग्रेस
कुलकर्णी पर हुए हमले की सभी पार्टियां तीखी आलोचना कर रही हैं। कांग्रेस का कहना है, ‘हमारे सभी पड़ोसी देशों के दूसरे रास्ते अख्तियार किए जाने के बावजूद सर्वाधिक उदार लोकतांत्रिक देश के तौर पर भारत के विचार को जड़ से नष्ट किया जा रहा है।’

घटना का बचाव किया शिवसेना ने
उधर, पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्रवाई का बचाव करते हुए वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘स्याही फेंकना लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन का बहुत हल्का तरीका है। वे स्याही को लेकर इतने परेशान हैं। कल्पना कीजिए कि जब हमारे सैनिकों की हत्या कर दी जाती है और उनका खून बहता है। यह स्याही नहीं है, यह हमारे सैनिकों का खून है।’

कसूरी की किताब का विमोचन
कसूरी की किताब ‘नीदर ए हॉक नॉर ए डव : एन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ पाकिस्तान्स फॉरेन पॉलिसी’ का हाल में दिल्ली में विमोचन हुआ था। आज मुंबई में इसका विमोचन होना है। शिवसेना ने इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी और इसमें बाधा पहुंचाने की धमकी भी दी थी।

भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के लिए भाषण लेखक रह चुके कुलकर्णी ने बीती रात को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में उनसे मुलाकात की थी, लेकिन इस बारे में बिना किसी ठोस आश्वासन के ही उन्हें लौटना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"जिम्मेदार लोगों के खिलाफ की जाए कानूनी कार्रवाई": हाथरस भगदड़ को लेकर SC में दाखिल जनहित याचिका
महाराष्ट्र में आने वाली हस्तियों को सुरक्षा देगी सरकार : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
"पहली बार गैर कांग्रेसी नेता के लगातार तीसरी बार भारत का PM बनने से विपक्ष परेशान" : बोले नरेंद्र मोदी
Next Article
"पहली बार गैर कांग्रेसी नेता के लगातार तीसरी बार भारत का PM बनने से विपक्ष परेशान" : बोले नरेंद्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com