
- दिल्ली में सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाकात होगी
- शरद पवार विदर्भ के दौरे पर, उद्धव ठाकरे किसानों से मिलेंगे
- अस्पताल से घर आए संजय राऊत का अमित शाह पर निशाना
महाराष्ट्र में 20 दिन के भीतर नई सरकार अस्तित्व में आ सकती है. सरकार बनाने के लिए बनी एनसीपी (NCP) की समन्वय समिति के एक सदस्य ने यह दावा किया है. महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं. मुंबई में पहली बार तीनो दलों की एक साथ बैठक हुई. महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के गठन के लिए फार्मूलों पर चर्चा जारी है. बुधवार को कांग्रेस (Congress) और एनसीपी के नेताओं की बैठक हुई थी. इसके बाद गुरुवार को इन दोनों दलों के साथ शिवसेना (Shiv Sena) की भी बैठक हुई. तीनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक साथ बैठकर सरकार के गठन के फार्मूले पर चर्चा की.
एनसीपी नेता के मुताबिक इस बैठक में तय हुआ है कि मुंबई में तीनों दलों में आपसी सहमति के बाद सोनिया गांधी और शरद पवार एक बार फिर दिल्ली में मिलेंगे. कोशिश है कि पूरी कवायद 20 दिन के अंदर पूरी करके सरकार बना ली जाए.
इस बीच अस्पताल से घर आए संजय राऊत ने एक बार फिर बीजेपी पर वचन तोड़ने का आरोप लगाया. इस बार उनके निशाने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह थे.
शिवसेना पर हिंदुत्व का एजेंडा छोड़ने का दबाव, ऐसा होगा महाराष्ट्र की नई सरकार का स्वरूप
मुंबई में जहां तीनों दलों की समन्वय समिति के सदस्यों की बैठकों का दौर जारी है वहीं एनसीपी नेता शरद पवार दो दिन के लिए विदर्भ के दौरे पर चले गए हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी किसानों से मिलने के लिए मुंबई के बाहर जा रहे हैं.
महाराष्ट्र : कैसे टूटा सत्ता का चक्रव्यूह, शरद पवार कैसे बने राजनीति के चाणक्य?
सत्ता के इस नए समीकरण में मतभेद और मनभेद खत्म हो चुके हैं पर सत्ता के बंटवारे पर एकमत होना अभी बाकी है.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के गतिरोध के बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- हारना मना है
VIDEO : सबके पास अब भी राज्यपाल के पास जाकर दावा करने का मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं