विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अबतक 3,000 की मौत, मामले 83,000 के करीब

आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 45.06 प्रतिशत है तथा मृत्युदर 3.57 फीसद है. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अबतक 3,000 की मौत, मामले 83,000 के करीब
कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 45.06 प्रतिशत है
मुंबई:

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से मुम्बई में 58 लोगों समेत 120 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,969 पहुंच गई जबकि 2,739 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 82,968 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 45.06 प्रतिशत है तथा मृत्युदर 3.57 फीसद है. 

विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में 2,234 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक इस बीमारी से 37,390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.  इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी 42,609 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 5,37,124 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में कोविड-19 के कुल 82,968 मामलों में मुम्बई से 47,354 मामले हैं और शहर में 1,577 मरीजों की जान जा चुकी है. 

Video: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 2849 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: