मुंबई:
बिजली बकाये से किसानों को राहत देते हुए सरकार ने बिजली बकाये में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने की घोषणा की है। हालांकि यह छूट उन्हें मिलेगी, जो कुल बकाये की आधी रकम देंगे।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा, जिन किसानों ने बकाये का भुगतान किया है या भुगतान करेंगे, उन्हें ब्याज और जुर्माने के साथ 31 मार्च, 2014 तक के कुल बकाये बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बिल का भुगतान नहीं किया है, वे अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में तीन किस्तों में बकाये का भुगतान कर सकते हैं। सरकार इस मद में 2,977 करोड़ रुपये देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र के किसान, बिजली बिल, Maharashtra, Maharashtra Farmers, Electricity Bills