विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

VIDEO: अब MP की एक ADM का 'थप्पड़' वायरल, कर्फ्यू में दुकान खोलने पर लड़के को मारा

शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय का थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले भी हैं, जो पूछताछ कर रहे हैं और दुकान बंद करवा रहे हैं. इसी दौरान अधिकारी लड़के को एक थप्पड़ जड़ती हैं. 

शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत रॉय ने दुकान खोलने पर बच्चे को मारा थप्पड़.

भोपाल:

अभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी का एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना पर काफी बवाल हुआ था. अब मध्य प्रदेश में भी ऐसा एक मामला सामने आया है. यहां शाजापुर में एक महिला आधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुली दुकान में मौजूद एक बच्चे को थप्पड़ मारा था. यह घटना दो दिन पुरानी है, जिसका वीडियो सामने आया है.

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय का थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने दो दिन पहले कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक जूते की दुकान में मौजूद बच्चे को थप्पड़ मारा था. दुकान खोलने पर एडीएम का गुस्सा बरसा था. वीडियो में महिला अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले भी हैं, जो पूछताछ कर रहे हैं और दुकान बंद करवा रहे हैं. इसी दौरान अधिकारी लड़के को एक थप्पड़ जड़ती हैं. 

दरअसल, एडीएम राय दो दिन पहले कोराना कर्फ्यू को लागू करवाने शहर में अपनी टीम के साथ घूम रही थीं. इसी दौरान अपर कलेक्टर महोदया को शहर के किला रोड पर एक जूते की दुकान खुली दिखी. जब मैडम इस दुकान पर पहुंचीं तो यहां उन्हें एक युवक दिखा. बच्चे ने कहा कि यह दुकान उसकी घर में है. इसी पर अपर कलेक्टर बरस पड़ीं और बच्चे को थप्पड़ मार दिया. अपर कलेक्टर बोलीं कि जब घर मीरकला में है तो झूठ क्यों बोल रहा है.

इसके बाद प्रशासन ने इस दुकान को सील कर दिया था, जिस युवक को अपर कलेक्टर ने थप्पड़ मारा वो इसकी ही दुकान बताई जा रही है जिसे वो ओर उसके पिता चलाते हैं. घटना के बाद अपर कलेक्टर का पक्ष इस मामले में सामने नहीं आ पाया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ का मामला भी कुछ ऐसा ही था. यहां सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर खूब आलोचना हुई थी और अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठी थी. मामला बढ़ा था तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए और उस युवक और उसके परिवार से खुद माफी मांगी थी.

मध्य प्रदेश: कोविड ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर धर्मपरिवर्तन के आरोप, झेल रही पुलिस जांच

इस घटना में पिछले हफ्ते शनिवार की दोपहर लॉकडाउन के दौरान एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला था. इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे. यहां एक युवक को रुकवाया. उसने बताया कि वो दवा लेने निकला था, लेकिन अधिकारी ने उसकी एक न सुनी. पहले तो उसका मोबाइल लेकर जमीन पर पटक दिया. फिर उसे एक थप्पड़ भी मार दिया. अधिकारी का गुस्सा इतने पर नहीं थमा. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उसपर लाठियां भी बरसवाईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com