 
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों और संभाग आयुक्तों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी मांगी और फीडबैक लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की तारीफ की. पीएम मोदी ने छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की तारीफ की और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए, इससे सतत विकास के लक्ष्य को हासिल होने में मदद मिलेगी.
PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडन और बोरिस जॉनसन सरीखे नेताओं को पछाड़ा : सर्वे
क्या बोले पीएम मोदी
दरअसल पीएम मोदी को जब बताया गया कि एमपी के छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन 37 फीसदी से बढ़कर 97 फीसदी हो गया है तो उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि कैसे प्राप्त की गई, यह कई जिलों के लिए सीखने का विषय है. प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह नए सबक के समान है.
इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जिले विभिन्न रुकावटों को हटाकर देश के विकास के अहम योगदान दे रहे हैं. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ही बेहतर नतीजे मिलेंगे. पीएम मोदी ने इस मीटिंग के दौरान कहा कि सरकार ने देश में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय को उनके 50वें स्थापना दिवस की भी बधाई दी.
Video: पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया सर्किट हाउस का उद्घाटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
 
 