चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है. राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होगा. दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को और तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा. राज्य में पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अंतिम परिणाम 26 फरवरी को घोषित किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने बताया कि 9 जिलों में एक चरण में मतदान कराए जाएंगे. हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल में पहले एक चरण में मतदान होगा. वहीं, 7 जिलों जिनमें बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर और देवास में दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. वहीं, 36 जिलों में तीन चरणों में मतदान होंगे.
Madhya Pradesh State Election Commission Live Press Conference- LIVE
चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां
- तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव.
- ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव.
- 71398 कुल मतदान केंद्र.
- प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी रहेंगे.
- दूसरे पड़ोसी विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी कराएंगे चुनाव.
- 24 घंटों की बजाय 48 घंटे पहले प्रचार बंद होगा.
- सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान.
- मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य.
- 55000 ईवीएम का होगा ग्राम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल.
- जनपद और जिला सदस्यों के लिए ईवीएम से होगा मतदान जिला केंद्र पर होगी मतगणना.
- हर एक पंचायत के लिए एक ईवीएम एक्स्ट्रा रिजर्व में होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं