मध्य प्रदेश के शख्स ने गरीब बच्चों को IAS, IPS बनाने का उठाया बीड़ा, ओपन स्कूल चलाकर दे रहा मुफ्त शिक्षा

मध्य प्रदेश में एक शख्स ने गरीब बच्चों को IAS, IPS बनाने का बीड़ा उठाया है. जबलपुर में रहने वाले पराग दीवान नाम के एक शख्स का कहना है कि वो गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर IAS, IPS बनाना चाहता है.

मध्य प्रदेश के शख्स ने गरीब बच्चों को IAS, IPS बनाने का उठाया बीड़ा, ओपन स्कूल चलाकर दे रहा मुफ्त शिक्षा

मध्य प्रदेश के शख्स ने गरीब बच्चों को IAS, IPS बनाने का उठाया बीड़ा, ओपन स्कूल चलाकर दे रहा मुफ्त शिक्षा

जबलपुर:

मध्य प्रदेश में एक शख्स ने गरीब बच्चों को IAS, IPS बनाने का बीड़ा उठाया है. जबलपुर में रहने वाले पराग दीवान नाम के एक शख्स का कहना है कि वो गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर IAS, IPS बनाना चाहता है. पराग दीवान जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा नदी के किनारे गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं. वो कई साल से इसी तरह बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं. उनका कहना है कि, "मैंने अपनी माँ की मृत्यु के बाद 2016 में इस वर्ग की शुरुआत की जो कम उम्र के बच्चों के लिए एक स्कूल खोलना चाहते थे".

नर्मदा नदी के किनारे पराग द्वारा चलाए जा रहे ओपन स्कूल की कक्षा में लगभग 120 छात्र शामिल होते हैं. पराग दीवान का सपना है कि वो उन बच्चों को इस काबिल बना सकें कि उनके स्कूल के बच्चे भी बड़े होकर IAS, IPS  बनें. उन्होंने कहा, मैं अपने छात्रों में से कम से कम एक को IAS और IPS के लिए अर्हता प्राप्त करना चाहता हूं. मैं वंचित परिवारों के बच्चों के लिए एक स्कूल खोलने की योजना बना रहा हूँ जहाँ वरिष्ठ छात्र जूनियर्स को पढ़ाएँगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मध्य प्रदेश में पटाखे को लेकर मुस्लिम दुकानदारों को धमकी, घटना कैमरे में कैद