विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

मध्‍यप्रदेश: कमलनाथ ने ट्वीट किया VIDEO, बीजेपी नेता पर लगाया महिला को पीटने का आरोप

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में है और उसने शिकायत दर्ज कराने के बाद भी इस शख्‍स के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है.

मध्‍यप्रदेश: कमलनाथ ने ट्वीट किया VIDEO, बीजेपी नेता पर लगाया महिला को पीटने का आरोप
कमलनाथ ने वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पुरुषों के ग्रुप द्वारा महिला को पीटते दिखाया गया है
भोपाल:

कांग्रेस नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक वीडियो में पुरुषों के ग्रुप द्वारा एक महिला को मारते हुए दिखाए जाने के बाद राज्‍य की शिवराज सिंह चौहान सरकार की आलोचना की है. कमलनाथ की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो में पुरुषों द्वारा एक महिला को धक्‍का देते और मारते हुए देखा जा सका है. इस दौरान महिला की बेटियां आवाज लगाती हैं, 'रुको, मेरी मां को छोड़ दो. हाथ मत लगा मम्‍मी को.' वीडियो में एक शख्‍स को महिला को पकड़कर उसे धक्‍का देते हुए एक तरफ ले जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान इस महिला की बेटी अपनी मां को छोड़ देने की गुहार लगाती है.कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बैतूल ज़िले के शोभापुर में एक दलित महिला व उसकी बेटियों से बदसलूकी का विरोध करने पर भाजपा नेताओ द्वारा सार्वजनिक रूप से बेरहमी से मारपीट की घटना सामने आई है.'

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में है और उसने शिकायत दर्ज कराने के बाद भी इस शख्‍स के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. उन्‍होंने लिखा, 'महिला की ओर से पांच दिन पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन रसूखदार होने के कारण आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.' पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, 'शिवराज जी, आपकी सरकार के दौरान बहनों-भांजियों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं और आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए और महिला ओर उसकी बेटियों को न्‍याय मिलना चाहिए. '

जानकारी के अनुसार, महिला और धोती पहले पुरुष पड़ोसी है. पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच घर के सामने कचरे को लेकर बहस हो गई थी, इस बहस ने कुछ ही देर में झगड़े का रूप ले लिया. वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी एस. प्रसाद ने बताया, 'इन दोनों का अपने घर के सामने झगड़ा हुआ था. आरोपी के घर के सामने कूूूूड़ा फैलाने के मसले पर यह झगड़ा हुआ था.' उन्‍होंने कहा, 'पुलिस को गुरुवार को शिकायत मिली थी और हमने केस दर्ज किया है. वीडियो आज रिलीज किया गया है, इन दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: