MP: काला जादू के शक में पड़ोसियों ने महिला को मारा-पीटा, फिर निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल

धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ मारपीट की गई. लिहाजा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है.

MP: काला जादू के शक में पड़ोसियों ने महिला को मारा-पीटा, फिर निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल

MP के धार जिले में काला जादू के शक में एक महिला के साथ बर्बरता की खबर सामने आई है.

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य धार जिले में एक बार फिर से एक महिला के साथ बर्बरता की तस्वीर सामने आई है. जिले के मनावर थाने के सिंघाना चौकी अंतर्गत मांडवी गांव में एक महिला को उसके ही पड़ोसियों और गांव वालों ने वस्त्रहीन करके उसके साथ बर्बरता की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. निर्वस्त्र महिला लोगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों को दया नहीं आई.

विधवा महिला के साथ महज इसलिए बर्बरता की गई थी कि गांववालों को लगा कि महिला की नजर खराब है और वह काला जादू करती है. अंधविश्वास के चलते आरोपी महिला के घर में घुसे और पहले तो महिला को खूब गालियां दी, उसके बाद बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए बाहर लाए और लात-घूंसों से उसकी पिटाई की. 

इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला के बदन से सारे कपड़े उतार दिए और इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. इस दौरान महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी को भी दया नहीं आई.  आरोपियों को आशंका थी कि महिला जादू टोना जानती है जिसके चलते उनके परिवार की महिला की तबीयत ठीक नहीं हो रही.

धार में दिल दहलाने वाली वारदात, बदमाशों ने महिला के पैर और सिर काटकर कड़े और जेवरात लूटे

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये घटना 5 अक्टूबर की है लेकिन पुलिस ने 7 तारीख को शिकायत दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है. मामले में  3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ मारपीट की गई. लिहाजा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है.

अन्य खबरें