विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

गीतकार गुलजार बोले- 'दिल्ली वालों' से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं

संशोधित नागरिकता कानून के बढ़ते विरोध के बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने शनिवार को कहा कि इन दिनों उन्हें दिल्ली वालों से डर लगता है क्योंकि कोई नहीं जानता ‘वे कौन सा कानून ले आएं’.

गीतकार गुलजार बोले- 'दिल्ली वालों' से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं
गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार (फाइल फोटो)
मुंबई:

संशोधित नागरिकता कानून के बढ़ते विरोध के बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने शनिवार को कहा कि इन दिनों उन्हें दिल्ली वालों से डर लगता है क्योंकि कोई नहीं जानता ‘वे कौन सा कानून ले आएं'. वह अखबार ‘अमर उजाला' द्वारा आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. ‘आंधी' और ‘माचिस' जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने कहा कि जब उनके मित्र यशवंत व्यास दिल्ली से उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे. 

'गुलजार ने हंसते हुए कहा, “इन दिनों आप नहीं जानते कि ‘दिल्ली-वाले' क्या कानून ला देंगे.” उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा,“मैं आपको ‘मित्रों' संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया.” उन्होंने जाहिर तौर पर मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com