विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

अनशन पर बैठे PCS अधिकारी को जबरन उठा ले गई पुलिस

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राही का आरोप है कि समाज कल्याण विभाग में 40 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और आरटीआई के तहत भी जानकारी मांगने पर भी नहीं दी जा रही।
लखनऊ: लखनऊ में एक पीसीएस अधिकारी को पुलिस ज़बरदस्ती उठा कर ले गई। रिंकू सिंह राही नाम के यह पीसीएस अधिकारी सोमवार को विधानसभा के सामने अनशन पर बैठा था जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन उठा लिया।

राही का आरोप है कि समाज कल्याण विभाग में 40 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और आरटीआई के तहत भी जानकारी मांगने पर भी नहीं दी जा रही। घोटाले के खिलाफ आवाज़ उठाने पर राही पर घोटालेबाज़ों ने गोली चलवा दी थी जिससे राही की एक आंख और जबड़ा खराब हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rinku Singh Sahi, RTI, Whistleblower Crackdown, Whistleblower Sent To Mental Asylum, Whistleblower Taken To Mental Hospital, रिंकू सिंह राहू, आरटीआई, व्हिसिल ब्लोअर पर मार, पागलखाने भेजा गया आरटीआई कार्यकर्ता, लखनऊ में पीसीएस का अनशन, PCS Officer On Hunger Stri