लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर STF का छापा, 1000 के बजाय 900-950 का पेट्राेल डालते थे

खास बातें

  • एसटीएफ ने सात पेट्रोल पंपों पर डाले छापे
  • ये चिप के जरिये करते थे हेराफेरी
  • 1000 की जगह 900-950 रुपये का पेट्रोल डालने का आरोप
लखनऊ:

पेट्रोल देने में हेराफेरी के आरोपों के बीच एसटीएफ ने लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारा है. इन पंपों पर आरोप है कि ये चिप के जरिये हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपये का ही पेट्रोल डालते थे. छापेमारी के दौरान प्रशासन, पेट्रोल कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि चिप के जरिये इस तरह की धांधली को अंजाम दिया जा रहा था. यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह से एक पंप पर हर महीने पांच लाख से 15 रुपये तक की पेट्रोल की चोरी हो रही थी . लखनऊ जैसे शहरों में हर महीने 10-15 लाख की धांधली होती है. एसटीएफ के मुताबिक यूपी में इस तरह की धांधली करने वाले 1000 पेट्रोल पंप हैं. एसटीएफ ने चिप लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.



 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com