विज्ञापन
This Article is From May 02, 2021

लखनऊ: कृष्णानगर इलाके के एक घर से मिला पिता-पुत्र का शव, पत्नी मिली बेहोश

पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ रंजना को एक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और पिता पुत्र के शव का पोस्टमॉर्टेम कराया जा रहा है. ताकि मौत की वजह पता की जा सके.

लखनऊ: कृष्णानगर इलाके के एक घर से मिला पिता-पुत्र का शव, पत्नी मिली बेहोश
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:

लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के एक घर से एक पिता-पुत्र का शव मिला है और पत्नी बेहोश मिली हैं. इनके पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी थी कि इनके घर से बदबू आ रही है. पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से 65 साल के अरविंद गोयल और उनके 20 साल के बेटे कशिश उर्फ ईलू का शव मिला. अरविंद गोयल की 60 साल की पत्नी रंजना बेहोश मिलीं. इनमें से किसी के जिस्म पे किसी तरह के चोट वग़ैरह के निशान नहीं हैं. पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ रंजना को एक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और पिता पुत्र के शव का पोस्टमॉर्टेम कराया जा रहा है. ताकि मौत की वजह पता की जा सके. उनका कोविड का भी टेस्ट कराया जा रहा है. ताकि अगर कोविड से मौत हई हो तो मालूम हो सके.

लखनऊ : पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेशेंट ने की आत्‍महत्‍या

इससे पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. एक तस्वीर में सफेद दाढ़ी वाले एक बुज़ुर्ग शख्स साइकिल से एक महिला का शव ले जा रहे हैं, और दूसरी तस्वीर में महिला का शव साकिल समेत गिर गया है और मायूस होकर वो माथे पर हाथ रखे शव से थोड़ी दूर बैठे हुए हैं. यह मामला जिले अम्बरपुर गांव की है, जहां के तिलकधारी की पत्नी की सरकारी अस्पताल में कोविड से मौत हो गयी. एम्बुलेंस उनका शव गांव में उनके घर छोड़ गई लेकिन गांव वालों ने कोरोना की वजह से अंतिम संस्कार करने का विरोध किया. परेशान होकर तिलकधारी ने पत्नी को साइकिल पर रख कर नदी में प्रवाहित करने अकेले ही चल पड़े. लेकिन रास्ते में संतुलन बिगड़ जाने की वजह से उनकी पत्नी का शव साइकिल से गिर पड़ा और उनकी साइकिल भी उलट गयी.

यूपी में कोरोना मरीज के लिए नए नियम, अब CMO के लेटर के बिना ही अस्‍पताल में भर्ती हो सकेंगे पेशेंट

वहां से गुजरते किसी पुलिस वाले ने उन्हें देखा. उसने इलाके के सीओ को इसकी इत्तेला दी. सीओ ने तिलकधारी की पत्नी के किये कफन का इंतेज़ाम किया और एक मुस्लिम युवक की मदद से उनका अंतिम संस्कार करवाया. आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. दवा,ऑक्सीजन और बेड की कमी की समस्या लगातार सामने आ रही है.  खासकर ऑक्सीजन की किल्लत ने लोगों को खासा परेशान किया है. मरीजों के परिजन अपने अपने तरीकों से ऑक्सीजन की व्यवस्था करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कहीं लंबी लाइनें लगी हैं तो कहीं लोग इस प्राणवायु के गिड़गिड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं. इससे पहले यूपी से ही एक तस्वीर सामने आई थी जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया. जहां एक पत्नी अपने कोविड संक्रमित पति को बचाने के लिए मुंह से ही सांस देने की कोशिश करती हुई नजर आ रही थी. यह दर्दनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी चर्चित है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com