विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

यूपी में कोरोना मरीज के लिए नए नियम, अब CMO के लेटर के बिना ही अस्‍पताल में भर्ती हो सकेंगे पेशेंट

इसके पहले कोरोना के मरीजों को कोविड कंट्रोल रूम के ज़रिए CMO ही अस्पताल अलॉट करता था. सीएमओ की इजाज़त के बिना कोई भी मरीज़ कहीं भर्ती नहीं हो सकता था.

यूपी में कोरोना मरीज के लिए नए नियम, अब CMO के लेटर के बिना ही अस्‍पताल में भर्ती हो सकेंगे पेशेंट
उत्‍तर प्रदेश में कोविड मरीज़ की भर्ती के नए नियम लागू किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो )
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश में कोविड मरीज़ भर्ती के नए नियम लागू किए गए हैं, इसके अंतर्गत राज्‍य में कोरोना के मरीज़ अब चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO)लेटर के बिना भी भर्ती हो सकेंगे. गौरतलब है कि इसके पहले कोरोना के मरीजों को कोविड कंट्रोल रूम के ज़रिए CMO ही अस्पताल अलॉट करता था. सीएमओ की इजाज़त के बिना कोई भी मरीज़ कहीं भर्ती नहीं हो सकता था. ऐसे में तीमारदार कई-कई दिन भटकते रहते थे और उन्‍हें CMO का लेटर नहीं मिल पाता था और बहुत बार मरीज़ की मौत भी हो जाती थी. यूपी की राजधानी लखनऊ में तो आम आदमी का सीएमओ से बात कर पाना इतना मुश्किल है कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने चीफ सेक्रेटरी को एक खत लिखकर शिकायत की थी कि सी एमओ उनका फ़ोन नहीं उठाते.

"PM साहब, प्लीज़, आप फोन करें, ताकि दिल्ली तक ऑक्सीजन पहुंच जाए" : अरविंद केजरीवाल

बहरहाल, सरकार ने अब इस नियम में कुछ छूट दी है. नए नियमों के मुताबिक...

(1) प्राइवेट अस्पताल कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट वाले 90 फीसदी मरीजों को सीएमओ की इजाज़त के बिना भर्ती कर सकेंगे.

(2) प्राइवेट अस्पतालों को 10 फीसदी बेड सरकार के कोविड कंट्रोल रूम से रेफेर किये गए मरीजों के लिए रखना होगा.

(3) सरकारी अस्पताल और निजी मेडिकल कॉलेजेस में 70 फीसदी बेड कोविड कमांड सेंटर से ही अलॉट होंगे.

(4) सरकारी अस्पताल और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज 30 फीसद कोविड मरीजों को इमरजेंसी होने पर खुद भर्ती कर सकते हैं.

(5) प्राइवेट अस्पतालों में सरकार के तय रेट से इलाज करना होगा. ज़्यादा चार्ज करने पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम में कार्रवाई होगी और प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे हर तरह के बेड की उपलब्धता की रिपोर्ट नोटिस बोर्ड पर भी लगाना होगा और कोविड कमांड सेंटर के पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा.

कोरोना : भारत में कितनी कारगर सिंगल डोज वैक्सीन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com