विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का रिएलटी चेक, अखिलेश सरकार ने जारी किया वीडियो

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का रिएलटी चेक, अखिलेश सरकार ने जारी किया वीडियो
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का रिएलटी चेक
लखनऊ: यूपी में चुनाव क़रीब है और ऐसे में अखिलेश सरकार अपने कामकाज का प्रचार करने में जुट गई है. यूपी की अखिलेश सरकार ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का रिएलटी चेक किया गया है. अखिलेश यादव के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से भी यह वीडियो पोस्ट किया गया है.
 
वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड किया है. इस वीडियो में एक कार 110 से 130 किलोमीटर की स्पीड से भाग रही है लेकिन कार के डैशबोर्ड पर रखा गिलास का पानी नहीं छलकता है. इस रिएलिटी चेक को एक्सप्रेस के एमडी नवनीत सहगल ने खुद अपनी कार से किया है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 6 लेन का है और ये देश का ऐसा सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है जिसमें 8 लेन करने की भी गुंजाइस होगी. इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे का नंबर आता है.

अखिलेश सरकार का दावा है कि इससे लखनऊ से आगरा सिर्फ़ तीन घंटों में पहुंच जा सकता है. ये एक्सप्रेस वे जनता के लिए नवंबर में खोला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, UP Polls 2017, अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com