नार्दन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कश्मीर घाटी का दौरा किया.
नई दिल्ली:
सेना के मुताबिक नार्दन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह कश्मीर घाटी की सुरक्षा हालात का जायजा लिया. नार्दन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के साथ चिनार कोर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन भी थे.
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को हाल ही में हुई घुसपैठ और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी दी गई. उन्हें लाइन ऑफ कंट्रोल और हिनटरलैंड में सुरक्षा बलों की तैनाती का पूरा ब्यौरा दिया गया.
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सभी सुरक्षा बलों को बेहतर तैयारी और बेहतर आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को कहा जिससे राष्ट्र विरोधी ताकतों के मनसूबों को नाकाम किया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं