सरकार ने संसद में कहा कि रसोई गैस, डीजल और केरोसिन में मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव पर फिलहाल वह विचार नहीं कर रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि रसोई गैस, डीजल और केरोसिन में मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव पर फिलहाल वह विचार नहीं कर रही है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि किरीट पारीख समिति ने यह सिफारिश की थी कि डीजल का मूल्य बाजार निर्धारित कर दिया जाये। सरकार ने पिछले साल 25 जून को यह सैद्धांतिक निर्णय किया था कि रिफाइनरी द्वार और खुदरा स्तर, दोनों पर डीजल का खुदरा मूल्य बाजार निर्धारित कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार द्वारा डीजल, पीडीएस मिट्टी का तेल और रसोई गैस के खुदरा बिक्री मूल्यों को आवश्यकता अनुसार घटाया और बढाया जाता है और इनका वर्तमान मूल्य अपेक्षित बाजार मूल्य से नीचे रखा जाता है। इस वजह से तेल विपणन कंपनियों को इन संवेदनशील पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री में भारी अल्प वसूली झेलनी पड़ रही है। सिंह ने मोहन सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि फिलहाल रसोई गैस डीजल और केरोसिन की कीमतें बढ़ाने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।