
अहमदाबाद:
गुजरात की दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदाताओं में अपेक्षित उत्साह नहीं दिखा और मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा।
मतदान का प्रतिशत खासतौर पर बनासकांठा और पोरबंदर लोकसभा सीटों पर अच्छा नहीं रहा।
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक मानेक ने कहा, ‘बनासकांठा सीट पर तकरीबन 37 फीसदी मतदान हुआ जबकि पोरबंदर सीट पर 30 फीसदी मतदान हुआ।’ उन्होंने कहा कि अंतिम आंकड़े सोमवार तक उपलब्ध होंगे।
विधानसभा सीटों पर तुलनात्मक रूप से मतदान का प्रतिशत कहीं अधिक रहा। लिंबड़ी विधानसभा सीट पर 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि मोरवा हदफ सीट पर 64 फीसदी, धोराजी में 33 फीसदी और जेतपुर में 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन धोराजी विधानसभा क्षेत्र के रिबडा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर विरोध जताते हुए 1200 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।
बनासकांठा लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद मुकेश गढ़वी की मृत्यु से खाली हुई। उपचुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी कृष्णा गढ़वी को मैदान में उतारा। पोरबंदर सीट विट्ठल राडाडिया के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई और चुनाव कराने पड़े।
मतदान का प्रतिशत खासतौर पर बनासकांठा और पोरबंदर लोकसभा सीटों पर अच्छा नहीं रहा।
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक मानेक ने कहा, ‘बनासकांठा सीट पर तकरीबन 37 फीसदी मतदान हुआ जबकि पोरबंदर सीट पर 30 फीसदी मतदान हुआ।’ उन्होंने कहा कि अंतिम आंकड़े सोमवार तक उपलब्ध होंगे।
विधानसभा सीटों पर तुलनात्मक रूप से मतदान का प्रतिशत कहीं अधिक रहा। लिंबड़ी विधानसभा सीट पर 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि मोरवा हदफ सीट पर 64 फीसदी, धोराजी में 33 फीसदी और जेतपुर में 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन धोराजी विधानसभा क्षेत्र के रिबडा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर विरोध जताते हुए 1200 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।
बनासकांठा लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद मुकेश गढ़वी की मृत्यु से खाली हुई। उपचुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी कृष्णा गढ़वी को मैदान में उतारा। पोरबंदर सीट विट्ठल राडाडिया के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई और चुनाव कराने पड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं