पटना:
बिहार के जमुई ज़िले में टाटा छपरा एक्सप्रेस में डकैती हुई है। 15 हथियारबंद डकैतों ने ट्रेन की चार बोगियों में जमकर लूटपाट की।
यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन में सवार गार्ड ने डकैतों का मुक़ाबला करने की बजाय छिपना बेहतर समझा।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की चार स्लीपर बोगियों में की डकैती हुई है। डकैतों ने यात्रियों से कैश और ज्वेलरी लूटी। डकैती को अंज़ाम देकर डकैत फरार हो गए। एक महीने में बिहार में तीसरी बड़ी डकैती की यह घटना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, बिहार में डकैती, ट्रेन में डकैती, टाटा छपरा एक्स्, Dacoity In Bihar, Train Loot, Tata Chhapra Express