विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

कैश फॉर वोट मामले के कारण लोस में नहीं हुआ चला प्रश्नकाल

New Delhi: वोट के बदले नोट मामले में भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से आज लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने आज साक्षरता दिवस पर पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को रेखांकित किया और उसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का ऐलान किया, भाजपा सदस्य अपने स्थानों पर खड़े हो कर वोट के बदले नोट मामले को उठाने लगे। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहते देखे गए। आडवाणी ने प्रश्नकाल निलंबित करने के लिए एक नोटिस दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज मानसून सत्र का अंतिम दिन है , प्रश्नकाल चलने दिया जाना चाहिए। कुमार ने प्रश्नकाल शुरू भी करवाया लेकिन हंगामे के कारण कुछ भी सुना नहीं जा सका। भाजपा सदस्यों ने अध्यक्ष से आडवाणी को बोलने की अनुमति देने का आग्रह किया लेकिन मीरा कुमार ने रिकार्ड में कोई बात दर्ज नहीं किये जाने का निर्देश दिया। इस बीच कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल चलने देने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। शोर शराबा थमता नहीं देख मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा, स्थगित, कैश फॉर वोट