New Delhi:
अन्ना हजारे टीम की ओर से बढ़े दबाव के बीच सरकार ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक का मकसद इस मुद्दे के समाधान का कोई रास्ता निकालना है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुधवार को दिन में 3.30 बजे बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक हजारे और उनके सहयोगियों की कुछ मांगों पर फैसला करने से पहले व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने की जरूरत है। इससे जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति के प्रमुख अभिषेक मनु सिंघवी के साथ एक विस्तृत बैठक की है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री और सिंघवी के बीच हुई बैठक में लोकपाल को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि हजारे के अनशन को आज आठ दिन हो गए। इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रवीण सिंह हजारे के जन लोकपाल की एक प्रति विचार के लिए स्थायी समिति को सौंप चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सरकार, लोकपाल, सर्वदलीय बैठक