भोपाल:
लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक आरसी कुरील के भोपाल एवं जबलपुर स्थित आवासों पर छापा मारकर करोड़ों रपये की बेनामी सम्पति का पता लगाया।
लोकायुक्त पुलिस के उप-अधीक्षक एससी चौहान ने बताया कि कुरील के भोपाल में कस्तूरबा नगर अस्पताल के पास स्थित सरकारी आवास एवं जबलपुर आधारताल स्थित आवास पर एक साथ छापा मारा गया।
चौहान के अनुसार अभी तक छापे में सात मकान, तीन फार्महाउस एवं दो दुकानों के कागजात मिले हैं। इनमें दो मकान भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी, जबलपुर में दो फार्महाउस एवं बैरागढ़ में एक फार्महाउस शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं