Lockdown Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करेंगे. यह पीएम की इस तरह की चौथी बैठक होगी.
सूत्रों के अनुसार बैठक का तीन बिंदुओं का एजेंडा दिया गया है. पहला राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति और कन्टेनमेंट रोकने के लिए उठाए गए कदम, दूसरा केंद्रीय गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइंस का पालन और तीसरा बिंदू 3 मई के बाद उठाए जाने वाले क़दमों पर चर्चा होगा.
कई राज्य तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ राज्य केंद्र सरकार से कोरोना संकट के चलते खड़े हुए आर्थिक संकट से उबरने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग भी कर रहे हैं.
केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना मामलों की वृद्धि दर में कमी आई है और इनके दोगुना होने के दिन भी अब बढ़ रहे हैं. सरकार रेड जोन को छोड़कर सभी स्थानों पर कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दे चुकी है. प्रवासी मज़दूरों को भी कई राज्य वापस ला रहे हैं. हालांकि हवाई और रेल यातायात अभी शुरू होने की संभावना नहीं है. स्कूल-कॉलेज खोले जाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. ग्रामीण इलाकों में उद्योग खोलने की अनुमति भी दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं