विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Lockdown: कोटा से 1200 से ज्यादा कोचिंग छात्र असम और हरियाणा के लिए रवाना

Coronavirus: राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बसों से अपने गृह राज्यों में लौट रहे

Lockdown: कोटा से 1200 से ज्यादा कोचिंग छात्र असम और हरियाणा के लिए रवाना
Lockdown: कोटा में कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शुक्रवार को अपने गृह राज्यों के लिए रवाना हुए.
कोटा:

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण और इसे लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के मौजूदा दौर में राजस्थान के कोटा से कोचिंग के छात्रों का अपने गृह राज्यों के लिए रवाना होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को असम और हरियाणा के 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने राज्यों के लिए बसों से रवाना हुए. इन छात्र-छात्राओं को 49 बसों से रवाना किया गया.

कोटा से असम के लिए 18 बसों से 389 कोचिंगों के छात्र-छात्राएं रवाना हो गए. शुक्रवार को कोटा के एलन एवं अन्य कोचिंग संस्थानों के स्टूडेंट तीन बस पॉइंट एलन सत्यार्थ जवाहर नगर, एलन साकार झालावाड़ रोड, एलन सम्यक लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी से 18 बसों में 389 दोपहर तक रवाना हुए. स्लीपर कोच बसों में ये स्टूडेंट सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए रवाना किए गए.

कोटा से हरियाणा के लिए 31 बसों में 843 कोचिंग स्टूडेंट रवाना हुए. शुक्रवार को कोटा के एलन एवं अन्य कोचिंग संस्थानों के स्टूडेंट तीन बस पॉइंटों से 31 बसों में 843 रवाना हुए. इन छात्रों को 5 जोन फरीदाबाद, भिवानी, झझर, रेवाड़ी व अम्बाला के लिए रवाना किया गया.

VIDEO : एमएलए को पास देने वाला एसडीओ सस्पेंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com