विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

लॉकडाउन:मानवाधिकार आयोग ने मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए इंतजाम पर मांगी जानकारी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए किए गए इंतजाम के बारे में वह दो हफ्ते के भीतर सूचित करे.

लॉकडाउन:मानवाधिकार आयोग ने मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए इंतजाम पर मांगी जानकारी
मानवाधिकार आयोग ने सरकार से मांगा जवाब
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए किए गए इंतजाम के बारे में वह दो हफ्ते के भीतर सूचित करे. आयोग ने एक बयान में बताया कि उसने मानसिक रूप से बीमार लोगों के मानवाधिकारों के कथित हनन की शिकायत का संज्ञान लिया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो सप्ताह में जवाब मांगा है. मानवाधिकार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार से जो जवाब मांगा गया है, इसमें शिकायत में उठाये गए मुद्दे के निदान के लिए अब तक के कदमों अथवा प्रस्तावित कदमों का विवरण शामिल होगा.

आयोग के मुताबिक, केंद्र को सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश देना चाहिए कि वे मानसिक रूप से बीमार लोगों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाएं. उसने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार का माध्यम न बनने पाएं.

VIDEO: दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाके में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
लॉकडाउन:मानवाधिकार आयोग ने मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए इंतजाम पर मांगी जानकारी
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com