14 अप्रैल के बाद भी Lockdown जारी रहने की अटकलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया यह जवाब...

Lockdown Extension News: स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी से जब लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.

14 अप्रैल के बाद भी Lockdown जारी रहने की अटकलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया यह जवाब...

Lockdown Extension News: 14 के बाद लॉकडाउन जारी रखने पर सरकार कर रही विचार.

नई दिल्ली:

Lockdown Extension News: देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस से अब 4400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो कई राज्यों ने केंद्र से यह अनुरोध किया है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए. इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी से जब लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं, कृपया अटकलें ना लगाएं. स्थिति को देखकर इस बारे में फैसला लिया जाएगा. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था.  

एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम हर मिनट दुनिया की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. राष्ट्रहित में निर्णय लिया जाएगा. सही समय आने पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा और आपलोगों को जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के कई समूह स्थिति का आंकलन कर रहे हैं. बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए जिसकी जानकारी प्रकाश जावड़ेकर ने दी.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं. सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आए थे. मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक रहेगा. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस की टीम पर हमला