विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2013

आडवाणी, सुषमा और मोहन भागवत ने की रात्रिभोज पर मुलाकात

आडवाणी, सुषमा और मोहन भागवत ने की रात्रिभोज पर मुलाकात
नई दिल्ली: अगले आम चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने के खिलाफ बताए जा रहे वरिष्ठ भाजपा नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी एवं सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए रात्रिभोज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठक की।

आडवाणी ने यह रात्रिभोज दिया था जहां भागवत एवं सुषमा स्वराज मौजूद थे। समझा जाता है कि तीनों ने इस विषय पर चर्चा की कि फिलहाल मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए या फिर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं दिल्ली के विधानसभा चुनाव पूरा करने के बाद ऐसा किया जाए।

इस बैठक को अहम समझा जा रहा है क्योंकि ऐसी खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले रविवार को यहां भागवत, आडवाणी और भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह से भेंट की थी और उनसे अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनावों से पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाए क्योंकि इससे मध्य प्रदेश में 30 सीटों पर मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के चलते पार्टी को नुकसान होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रात्रिभोज पर मुलाकात, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, मोहन भागवत, LK Advani, Sushma Swaraj, Mohan Bhagwat