बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,''राम विलास पासवान के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. पासवान एक उत्कृष्ट सांसद थे और राजनीति में लगभग पांच दशकों से सक्रिय थे.''
यह भी पढ़ें: रामविलास पासवान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, रितेश देशमुख बोले- उनकी धरोहर को हमेशा...
आडवाणी ने शोक संदेश में कहा, ''पासवान सच्चे अर्थों में एक जमीनी नेता थे, लोगों के साथ उनका जुड़ाव उनकी ताकत थी जिसने उन्हें अपने राजनीतिक करियर के माध्यम से सभी महान पदों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया. वाजपेयी सरकार में मेरे महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में, मैं उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करता हूं, जिसने बहुत ही ईमानदारी से गरीबों और दलितों के उत्थान का काम किया.''
आडवाणी ने कहा, ''पासवानजी का निधन वास्तव में राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके बेटे चिराग और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं