विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2013

लालकृष्ण आडवाणी ने फिर की नरेंद्र मोदी की प्रशंसा

लालकृष्ण आडवाणी ने फिर की नरेंद्र मोदी की प्रशंसा
केवाडिया (गुजरात):

गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ एक ही मंच पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार फिर उनकी प्रशंसा की।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की नींव रखते हुए आडवाणी ने कहा कि 'लौह पुरुष' ने 1947 में देश की आजादी के बाद राष्ट्र को एकजुट किया।

उन्होंने कहा, "इसके कारण ही मोदी ने सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करने का वादा किया है जो स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी होगी। इससे हम सभी को खुशी और गर्व है।"

आडवाणी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह अपना गर्व और खुशी सभी से साझा करना चाहते हैं।

आडवाणी ने कहा कि यदि 1947 में अंग्रेजों के देश को 565 छोटी-बड़ी रियासतों को संप्रभुता का अधिकार देने के बाद सरदार पटेल जैसा नेता नहीं होता तो भारत न केवल विभाजित ही वरन विघटित भी हो गया होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, सरदार वल्लभभाई पटेल, BJP, Narendra Modi, LK Advani, Sardar Vallabhbhai Patel