विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस हुई दुर्घटना की शिकार, 120 लोगों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल

कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस हुई दुर्घटना की शिकार, 120 लोगों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल
इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस रविवार तड़के 3 बजे के करीब कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त
ट्रेन के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 डिब्‍बे बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त
रेल अधिकारी व डॉक्‍टर मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव का काम जारी
कानपुर: मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन (19321) रविवार तड़के कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कानपुर के पास पुखरायां में ट्रेन हादसे में मरनेवालों की संख्या 120 हो गई है. साथ ही इस हादसे में 200 से ज़्यादा लोग घायल हैं जिन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस हादसे में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बात कर पीड़ि‍तों की मदद करने की बात की है.

फ़िलहाल घटनास्थल पर सेना, NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. मौक़े पर घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 52 एंबुलेंस के इंतज़ाम किए गए हैं. इस बीच मौक़े पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्‍हा पहुंच गए हैं. वे वहां का जायज़ा ले रहे हैं. इसके अलावा मौक़े पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी जा रहे हैं. इस बीच रेल मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं... इस हादसे की जांच रेलवे कमिश्नर सुरक्षा कर रहे हैं.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश देते हुए कहा है कि राहत और बचावकार्य को और तेज किया जाए. घायलों को तत्काल हरसंभव सुविधा दी जाए और लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. सिन्हा ने कहा कि पहली जिम्मेदारी है कि घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि इस हादसे की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी फोन कर हादसे की जानकारी ली है.

सिन्हा ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर अतिशीघ्र हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति कठोरतम कार्रवाई की बात भी कही.

यह हादसा कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास तड़के 3 बजे हुआ, जहां ट्रेन के करीब 14 डब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 4 डिब्‍बे बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता विजय कुमार ने बताया कि डॉक्‍टर और रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजहों के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दुर्घटना की प्रकृति और समय यह दिखाते हैं कि दुर्घटना पटरी में टूट-फूट के कारण हुई है. हालांकि असल वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
 

कुमार ने साथ ही कहा कि यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा में मदद करने के लिए बसें तैनात कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि डिब्बा संख्या एस-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. चार एसी डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं.
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि घायलों को इलाके में स्थित अस्पतालों में ले जाया गया है. सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 30 से ज्यादा एंबुलेंसें काम में लगा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी राहत एवं बचाव अभियानों में मदद कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर वह अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने साथ बताया कि उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो कि खुद हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं.


वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सुबह ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया और बताया कि राहत एवं बचाव का काम जारी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा, सारी चिकित्सीय सहायता दी जा रही है. रेल मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को घटनास्थल पर भेजा गया है. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.


रेल मंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये के मुआवज़ा की घोषणा की है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हज़ार, जबकि हल्की चोट वालों को 25-25 हज़ार रुपये का मुआवज़े दिए जाने की घोषणा की है. प्रभु ने साथ ही बताया कि घटना की हालात पर करीबी नजर रखा जा रहा है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को राहत अभियान पर खुद नजर रखने को कहा है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी मौके पर भेजा गया है.
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना - 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय-  05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी - 05101072, उरई- 051621072, कानपुर - 05121072, पुखरयां- 05113-270239
 
इस ट्रेन हादसे की वजह से कई अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. कुछ ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है तो कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, पुखराया, पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस, ट्रेन पटरी से उतरी, Kanpur, Pukhrayan, Patna-Indore Express, Patna-Indore Express Derails, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, Indore-Patna Express
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com