कर्नाटक के बानेरगट्टा बॉयोलोजिकल पार्क(बीबीपी) में दो शेरों ने कार को घेरा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक के बॉयो पार्क की घटना
गाड़ी रुकने को बताया गया वजह
जानमाल का नुकसान नहीं हुआ
दरअसल इस लक्जरी टोयोटा इनोवा कार के पीछे आ रही दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने इस वीडियो को बनाया. इस वीडियो को देखकर लगता है कि एक शेर तो इस गाड़ी के आगे था लेकिन दूसरे ने पीछे के शीशे की तरफ से गाड़ी पर हमला कर दिया.
इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दरअसल इसमें पूरी गलती ड्राइवर की है. उन्होंने कहा कि वैसे तो सफारी ड्राइवरों को सख्त निर्देश हैं कि वे रास्ते में कहीं गाड़ी नहीं रोकें लेकिन ऐसा लगता है कि सैलानियों को खुश करने के लिए यहां पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. उसी का नतीजा था कि ये शेर गाड़ी के निकट आ गए. उन्होंने ये भी कहा कि उस घटना की जानकारी सामने आने के बाद ड्राइवर को सफारी ड्यूटी से हटा दिया गया है.
हालांकि वीडियो से स्पष्ट है कि गाड़ी रुकने के बार जब फिर स्टार्ट होकर चलने लगी तो शेर हटकर दूर चले गए. इस घटना के चलते कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी को चोट लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शेरों का हमला, Bannerghatta Biological Park, Bbp, Lions Attacks In Karnataka, Bengaluru, बानेरगट्टा बॉयोलोजिकल पार्क(बीबीपी)