दिल्ली में 18+ के लिए गुरुवार से को-वैक्सीन का टीका नहीं लगेगा, 45+ वालों के लिए बचा है सीमित स्टॉक : सरकार

दिल्ली की वैक्सीनेशन बुलेटिन में बताया गया है कि 18 से 44 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए एक भी दिन की को-वैक्सीन नहीं बची है. एक अन्‍य वैक्‍सीन, कोविशील्ड का 9 दिन का स्टॉक बचा है.

दिल्ली में 18+ के लिए गुरुवार से को-वैक्सीन का टीका नहीं लगेगा, 45+ वालों के लिए बचा है सीमित स्टॉक : सरकार

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में 18+ के लिए गुरुवार से किसी भी सेंटर पर को-वैक्सीन का टीका नही लगेगा. को-वैक्सीन वाले वैक्सीनेशन सेंटर अस्थायी रूप से बन्द कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी मर्लेना का कहना है कि केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे और जल्द से जल्द को-वैक्सीन के साथ साथ कोविशील्ड की डोज़ भी मुहैया कराई जाए. उन्‍होंने कहा कि जिन्हें को-वैक्सीन की पहली डोज़ लगी है, उनके लिए को-वैक्सीन की दूसरी डोज़ अनिवार्य है इसलिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए.

उत्तर प्रदेश में धूल फांक रहे हैं सैकड़ों वेंटिलेटर, PM Cares Fund से हुई थी खरीद

दिल्ली की वैक्सीनेशन बुलेटिन में बताया गया है कि 18 से 44 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए एक भी दिन की को-वैक्सीन नहीं बची है. एक अन्‍य वैक्‍सीन, कोविशील्ड का 9 दिन का स्टॉक बचा है. 
18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 4,35,070

- को-वैक्सीन- 16,900

- कोविशील्ड- 4,18,170

(11 मई को दिल्ली को मिली 2,67,690 कोविशील्ड डोज)

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 4 दिन की को-वैक्सीन और 3 दिन की कोविशील्ड बची है

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 3,19,520

-को-वैक्सीन- 1,58,850

-कोविशील्ड- 1,60,670

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिर कर 17.03% हुआ, पिछले 24 घंटों में 13,287 नए मामले

गौरतलब है कि दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 'कोवैक्‍सीन' की निर्माता भारत बायोटेक ने दिल्‍ली को वैक्‍सीन सप्‍लाई करने से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे केंद्र का 'वैक्‍सीन कुप्रबंधन' करार दिया. दूसरी ओर, कंपनी ने कहा है कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कुछ राज्‍य उसके इरादों को लेकर शिकायत कर रहे हैं. सिसोदिया ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें दोनों तरह की वैक्सीन शामिल थीं लेकिन Covaxin ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर साफ कह दिया है कि वे उन्हें वैक्सीन नहीं दे सकता, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में सिर्फ 3-4 दिन की ही वैक्सीन बची है: अरविंद केजरीवाल