विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

‘गोवा रेनबो प्राइड वॉक 2017’ एलजीबीटी परेड का आयोजन 28 अक्टूबर को

एक आयोजक के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना है.

‘गोवा रेनबो प्राइड वॉक 2017’ एलजीबीटी परेड का आयोजन 28 अक्टूबर को
प्रतीकात्मक फोटो
पणजी: गोवा में पहली बार 28 अक्तूबर को ‘गोवा रेनबो प्राइड वॉक 2017’ एलजीबीटी (समलैंगिक) परेड  का आयोजन किया जाएगा. एक आयोजक के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना है. इस परेड का आयोजन पुराने सचिवालय से मीरामार समुद्र तट तक (करीब पांच किलोमीटर) तक किया जाएगा और इसमें एलजीबीटी समुदाय और आम लोगों के भाग लेने की संभावना है.

तुर्की में समलैंगिकों की परेड पर आंसू गैस छोड़ी गई

इस समारोह के आयोजकों में से एक एलेक्जेंडर फर्नांडीस ने बताया, ‘‘गोवा में इसका आयोजन पहली बार हो रहा है. हम एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हैं. समुदाय के बारे में कई गलत धारणाएं हैं जिसे इस समारोह के जरिए सुलझाये जाने की जरूरत है.’’ उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी में एक फिल्मोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा और एलजीबीटी समुदाय के संघर्षों पर आधारित 4-5 फिल्में दिखायी जाएंगी. समुद्री गांवों में से एक में एक पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा.’’ 

वीडियो : क्या राहुल गांधी से मिले हार्दिक पटेल
फर्नांडीस के मुताबिक, एलजीबीटी समुदाय के करीब 80 प्रतिशत सदस्य समाज, दोस्तों या परिवार से मिलने वाली प्रतिक्रिया के डर से खुलेआम बोलने को तैयार नहीं हैं.  फर्नांडीस ने बताया कि गोवा के बाद बेंगलूरू और दिल्ली में भी जल्द ही इसी तरह के परेड का आयोजन किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: