दिल्ली महिला आयोग के समक्ष दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती प्रस्तुत नहीं हुए। उन्हें दिल्ली महिला आयोग के सामने आज तीन बजे प्रस्तुत होना था। अब महिला आयोग का कहना है कि उन्हें दिल्ली पुलिस के जरिये नोटिस दिया जाएगा और प्रस्तुत होने के लिए कहा जाएगा। यह मामला विदेशी महिलाओं पर कार्रवाई से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती कुछ लोगों के साथ दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में छापा मारने गए थे। उनका कहना था कि इलाके के लोगों ने उनसे शिकायत की है कि वहां देह व्यपार और ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा है।
इस प्रकरण को लेकर भारती की दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से कहासुनी भी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं