बीजेपी के सांसद तम्बाकू को लेकर चाहे ऊलजूलूल बयान दें, मगर सरकार का मानना है कि तंबाकू से कैंसर होता है। क़ानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि दुनिया भर में हुए तमाम अध्ययनों से ये साबित हुआ है।
ये मामला तब गर्माया जब सिगरेट के पैकेटों पर सचित्र चेतावनी को लेकर संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद दिलीप गांधी ने कहा कि भारत में ऐसा अध्ययन नहीं हुआ कि तंबाकू से कैंसर होता है। इसी समिति के सदस्य, बीजेपी के सांसद और बड़े बीड़ी निर्माता श्यामाचरण गुप्ता ने कहा है कि चीनी से डायबीटीज़ होती है तो इसका ये मतलब नहीं कि उस पर पाबंदी लगा दी जाए।
क़ानून मंत्री ने कहा कि वो गुप्ता के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो इस पर विवाद नहीं चाहते क्योंकि इस पर कुछ भी बोलने का मतलब होगा कि चीनी किसानों की नाराज़गी मोल लेना। विपक्षी पार्टियों ने गुप्ता के बयान की तीखी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सीधे तौर पर हितों के टकराव का मामला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं