
भारतरत्न लता मंगेशकर की फाइल फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस स्टूडियो को राज्य सरकार ने ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया था
लता मंगेशकर परिवार ने इस फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दी थी
अब जयप्रभा स्टूडियो को धरोहर घोषित करने में आने वाली बाधाएं खत्म
VIDEO : लता के कहने पर अवार्ड समारोह में आए आमिर
मंगेशकर परिवार इस फैसले के खिलाफ था. उनकी तरफ से इसे हाइकोर्ट में चुनौती दी गई थी. याचिका में कहा गया था
कि धरोहर घोषित करने के फैसले के बाद सरकार ने जरूरी कारवाई पूरी नहीं की. लिहाजा इस फैसले को रद्द किया जाए. हाइकोर्ट ने इस दलील को नहीं माना था. इसके खिलाफ लता मंगेशकर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. हालांकि, मंगलवार को इस अपील के वापस लेने का खुलासा हुआ है. इसके बाद जयप्रभा स्टूडियो को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करने की प्रक्रिया में आ सकनेवाली बाधाएं खत्म हो गई हैं.
ये भी पढ़ें
'बंगा विभूषण' पुरस्कार के लिए चयनित किया गया लता मंगेशकर का नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं