लश्कर-ए-तैयबा के कथित सदस्य संदीप शर्मा के भाई से पूछताछ

जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के कथित आतंकी संदीप शर्मा के भाई से दो लाख रुपये की बैंक जमा राशि के सिलसिले में पूछताछ की गई.

लश्कर-ए-तैयबा के कथित सदस्य संदीप शर्मा के भाई से पूछताछ

संदीप ने 2012 में ही यूपी छोड़ कर जम्मू चला गया था (फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर:

जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के कथित आतंकी संदीप शर्मा के भाई से दो लाख रुपये की बैंक जमा राशि के सिलसिले में पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि हरिद्वार में टैक्सी चालक के रूप में काम करने वाले प्रवीण से पूछताछ की गई.

पुलिस ने पाया है कि कुछ दिन पहले उसके बैंक खाते में मुंबई से दो लाख रुपये जमा कराए गए थे. उसके खाते में 50-50 हजार रुपये के दो और लेनदेन पाए गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदीप शर्मा उर्फ आदिल को सोमवार को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने शर्मा की मां पार्वती और रिश्तेदार रेखा से भी पूछताछ की थी. शर्मा उर्फ आदिल ने वर्ष 2012 में जिला छोड़ दिया था और अपने परिवार को बताया था कि वह जम्मू में 12,000 रुपये प्रतिमाह कमा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com