
हिमाचल की मंडी में भूस्खलन में हुई मौतों पर राहुल गांधी ने जताई संवेदना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/गोरखपुर:
हिमाचल के मंडी में भूस्खलन के चलते हुए हादसे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मंडी में अपनों को खोने वाले परिवार के साथ मेरी संवेदना है. मैं हिमाचल सरकार और स्थानीय कांग्रेस यूनिट से हर संभव मदद करने की गुज़ारिश करता हूं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, बादल फटने से कई मकान मिट्टी में दबे
हिमाचल की मंडी में भूस्खलन में सात लोगों की मौत और 20 लोगों के लापता होने की खबर है. बता दें कि इस भूस्खलन के चलते दो बसों में सफर कर रहे 30 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा मंडी- पठानकोड हाइवे पर हुआ है.
राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ट्वीट करके कहा कि वह मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं. भूस्खलन की चपेट में दो बसों समेत एक जीप और एक मोटरसाइकिल आ गए.
वीडियो- हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन
एक अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों को बचाया जा चुका है. अब तक जिन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर के शव शामिल हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, बादल फटने से कई मकान मिट्टी में दबे
हिमाचल की मंडी में भूस्खलन में सात लोगों की मौत और 20 लोगों के लापता होने की खबर है. बता दें कि इस भूस्खलन के चलते दो बसों में सफर कर रहे 30 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा मंडी- पठानकोड हाइवे पर हुआ है.
My condolences to the families who lost their loved ones in Mandi.Request Himachal govt. & local Congress units to provide all possible help
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 13, 2017
राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ट्वीट करके कहा कि वह मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं. भूस्खलन की चपेट में दो बसों समेत एक जीप और एक मोटरसाइकिल आ गए.
वीडियो- हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन
एक अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों को बचाया जा चुका है. अब तक जिन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर के शव शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं