विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

जवानों के शव कार्टन में लपेटने पर लालू ने आक्रोश जताया

इस स्वयं घोषित राष्ट्रवादी सरकार में कोई इनके कुकृत्यों को उठायेगा तो वह देश द्रोही कहलाएगा.

जवानों के शव कार्टन में लपेटने पर लालू ने आक्रोश जताया
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव.
पटना: अरूणाचल प्रदेश में हुए विमान हादसे में मारे गए सैनिकों के शव कार्टन और बोरियों में भर कर लाये जाने पर राजद नेता लालू प्रसाद ने आक्रोश जताते हुए केन्द्र सरकार की कटु आलोचना की है. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है, ‘‘इस स्वयं घोषित राष्ट्रवादी सरकार में कोई इनके कुकृत्यों को उठायेगा तो वह देश द्रोही कहलाएगा.’’

पूर्व सैनिकों और अधिकारियों सहित सभी वर्गों के लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सरकार की खूब खिंचाई हो रही है.


गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश के तवांग में शुक्रवार की सुबह Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में दो पायलटों समेत वायुसेना के पांच कर्मियों और थल सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: