विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

लालू यादव का केंद्र के खिलाफ नया मोर्चा, जातीय जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक हो

लालू यादव का केंद्र के खिलाफ नया मोर्चा, जातीय जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक हो
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/पटना: बिहार विधान-परिषद चुनाव में बीजेपी से मिली हार के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। लालू आज जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जन-आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं।

अपनी इस मांग को लेकर लालू यादव आज राजभवन तक मार्च करने वाले हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने देश का सामाजिक और आर्थिक डेटा यानी आंकड़ा जारी कर दिया है, लेकिन जातीय यानी जातिगत आधार पर किए गए सर्वे का आंकड़ा अब तक जारी नहीं किया गया है।

लालू चाहते हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस आंकड़े को सार्वजनिक करें। लालू यादव आज शाम पटना में एक इफ्तार पार्टी का भी आयोजन कर रहे हैं, हालांकि इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। नीतीश कुमार, सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।

केंद्र सरकार ने हाल ही में सामाजिक और आर्थिक आंकड़े जारी कर दिए हैं, लेकिन जातिगत आंकड़ों को रोक कर रखा है। ऐसी संभावना है कि ये आंकड़े संसद के मॉनसुन सत्र के दौरान पटल पर रखे जाएं लेकिन लालू यादव इस मुद्दे पर 13 जुलाई से आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, जातीय जनगणना, पीएम नरेंद्र मोदी, Lalu Prasad Yadav, PM Narendra Modi, Caste Data