विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

NDTV से बोले ललित मोदी, सरकार की कार्रवाई की चिंता नहीं

NDTV से बोले ललित मोदी, सरकार की कार्रवाई की चिंता नहीं
मोन्टीनीग्रो: NDTV के मैनेजिंग एडिटर श्रीनिवासन जैन इस समय विवादों में चल रहे आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का इंटरव्यू करने मोन्टीनीग्रो पहुंचे।

ललित मोदी पहले खुद इंटरव्यू देने के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में उन्‍होंने साफ कहा कि वकीलों ने उन्‍हें इंटरव्‍यू देने से मना किया है, लिहाजा वे मीडिया के सामने अपना कोई पक्ष नहीं रखना चाहते। हालांकि बातों-बातों में उन्होंने कहा कि उन्हें भारत सरकार की कार्रवाई की कोई परवाह नहीं है। मोदी ने यह भी कहा कि उनकी वजह से किसी के राजनीतिक भविष्‍य पर कोई आंच नहीं आएगी।

इससे पहले आईपीएल के पूर्व प्रमुख ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि वो एनडीटीवी को इंटरव्‍यू देंगे, लेकिन कुछ ही समय बाद वो मुकर गए। जब एनडीटीवी ने उनसे पूछा कि क्‍या इससे उनका साथ देने वालों को परेशानी हो सकती है, उन्‍होंने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता, वो लोग अपना ख्‍याल रख सकते हैं।'

ललित मोदी जो कि आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के निशाने पर हैं, वह राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्‍यंत सिंह के साथ रिश्‍तों को लेकर भी जांच के दायरे में हैं। ललित मोदी की कंपनी ने कथित रूप से दुष्‍यंत की कंपनी को 11 करोड़ रुपये का लोन दिया था। ईडी ने मोदी की कंपनी के दो पूर्व निदेशकों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com