विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

सरदार पटेल मुस्लिम विरोधी नहीं थे : लालकृष्ण आडवाणी

सरदार पटेल मुस्लिम विरोधी नहीं थे : लालकृष्ण आडवाणी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज इन आरोपों को गलत बताया कि सरदार पटेल मुस्लिम विरोधी थे और इस संबंध में एक इस्लामी विद्वान और कांग्रेस नेता रफीक जकारिया को उद्धृत किया जिन्होंने ‘लौह पुरुष’ की राष्ट्रवादी छवि को उजागर करने के लिए उन पर शोध किया है।

आडवाणी ने अपने ब्लॉग में एक राष्ट्रीय पत्रिका में छपे एक ‘विकृत’ लेख पर हैरत जताई, जिसमें अभिलेख का हवाला देते हुए पटेल को ‘उग्र सांप्रदायिक शख्सियत’ और जवाहरलाल नेहरू को ‘धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवाद’ के प्रतीक का तमगा दिया गया है।

लेख में कहा गया है कि यही वजह है कि संघ परिवार ‘एक की पूजा करता है और दूसरे से घृणा करता है।’ वयोवृद्ध भाजपा नेता ने इस बात से पूरी तरह इनकार करते हुए इसके जवाब में जकारिया के विचार पेश किए, जिन्हें भारतीय मुस्लिमों से जुड़े विषयों का महारथी माना जाता है।

जकारिया के व्याख्यानों पर आधारित उनकी किताब ‘सरदार पटेल एंड इंडियन मुस्लिम’ का हवाला देते हुए आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस के नेता भी इसी ख्याल में थे कि पटेल मुस्लिमों को पसंद नहीं करते थे।

जकारिया ने लिखा है, मैं सोचता था कि वह पटेल, मुस्लिम विरोधी हैं। क्या मैं सही हूं यह पता लगाने के लिए मैंने उनकी स्मृति में आयोजित व्याख्यानों का अध्ययन किया, जिसमें उनके बारे में आलोचनात्मक दृष्टिकोण भी हो सकता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, सरदार वल्लभभाई पटेल, पटेल पर आडवाणी, Lal Krishna Advani, Sardar Vallabhbhai Patel