मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. एक टावर वैगन (एक स्व-चालित इकाई जो बिजली के इंजनों को बिजली देने वाले ओवर-हेड केबलों का निरीक्षण करने के लिए इस्तेमाल की जाती है) में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मजदूरों ऐसा काम करने पड़ा है.. जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. लगभग तीन दर्जन लोगों को वैगन को धक्का देने के लिए मजबूर होना पड़ा. मजदूर कड़ी मशक्कत के बाद वैगन को मेन लाइन से दूसरे ट्रैक तक ले गए. गौर करने वाली बात यह है कि वैगन को धक्का लगाते वक्त मजदूरों ने पैर में कुछ नहीं पहन रखा था. नंगे पैर कई मजदूरी नुकीली बजरी पर वैगन को धक्का लगाने के लिए मजबूर हुए.
A technical fault with a tower wagon at Harda led to a heartbreaking sight - people forced to manually push the wagon from the main line to another track @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/WQTO0xhfEx
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 29, 2021
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पूरे ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा और इसके चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी भी हुई. मध्य प्रदेश में यह घटना तब सामने आई है जब रेल मंत्री खुद ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से राज्य के रायगडा जिले के लिए रात भर की ट्रेन में यात्रियों से फीडबैक लेते दिखे.
इस हफ्ते की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि भारत में जल्द ही 'एयर टैक्सी' सेवाएं होंगी जो राइड-हेलिंग ऐप उबर की पसंद को टक्कर देंगी.
सिंधिया ने कहा था, "वैश्विक स्तर पर एयर टैक्सियों पर शोध किया जा रहा है ... और कई स्टार्टअप आ रहे हैं. वह समय दूर नहीं है जब आप सड़कों पर टैक्सी जैसे उबर, आदि देखते हैं, आप नई ड्रोन नीति के तहत हवा में टैक्सियों को देखेंगे. मेरा मानना है कि यह बहुत संभव है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं