मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने राइट टु रिकॉल को अव्यावहारिक बताया और कहा कि इस तरह का कदम पूरे सिस्टम को अस्थिर कर देगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने राइट टु रिकॉल को अव्यावहारिक बताया है। अन्ना हजारे के इस सुझाव पर चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस तरह का कदम पूरे सिस्टम को अस्थिर कर देगा। भारतीय जनसंचार संस्थान− आईआईएमसी के कन्वोकेशन के बाद कुरैशी ने कहा कि इसकी बजाय अपराधियों और दागी लोगों को चुनावों से दूर रखने जैसे सुधार किए जा सकते हैं। साथ ही बेहतरीन उम्मीदवार को वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने राइट टु रिजेक्ट के सुझाव को भी खारिज करते हुए कहा कि इसे लागू करना मुश्किल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एस वी कुरैशी, राइट टु रिकॉल, अन्ना हजारे