यह ख़बर 24 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कुंडा : डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में सात और गिरफ्तार

खास बातें

  • सीबीआई का आरोप है कि इन सातों ने भीड़ को डीएसपी की हत्या के लिए उकसाया जो ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची थी।
लखनऊ:

यूपी के कुंडा में डीएसपी ज़िया−उल−हक़ की हत्या के मामले में सीबीआई ने बुधवार को सात लोगों को गिरफ़्तार किया है। ये सभी उस भीड़ में शामिल थे जिन्होंने डीएसपी की हत्या की।

सीबीआई का आरोप है कि इन सातों ने भीड़ को डीएसपी की हत्या के लिए उकसाया जो ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची थी।

डीएसपी ज़िया−उल−हक़ की पत्नी ने अपनी एफ़आईआर में राजा भैया पर संदेह जताया है। आज गिरफ़्तार किए गए सात लोगों में चार ग्राम प्रधान नन्हे यादव के सहयोगी थे। डीएसपी की हत्या के मामले में 13 अप्रैल को चार लोगों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है जिनमें नन्हें यादव का बेटा, दो भाई और घरेलू नौकर शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।